नई दिल्ली। रालोद मुखिया तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का आज सुबह निधन हो गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के चलते गुरुग्राम में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी सहित देश की सभी बडी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। चौधरी अजित सिंह के निधन पर आज गाजीपुर बॉर्डर पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें राकेश टिकैत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए 26 जनवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को कुचलने के प्रयास के दौरान चौधरी अजित सिंह की भूमिका पर बडा खुलासा किया। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी समाचार व देखें वीडियो।