नई दिल्ली ! ‘बिग बॉस ओटीटी’ से पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद की फोटोज तो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार खास मौके की वीडियो वायरल हो रही है. उर्फी ने अपनी प्री बर्थडे पार्टी रखी थी और इसमें फेमस टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत को भी बुलाया था. उर्फी और राखी की जोड़ी ने लेट नाइट पार्टी में जमकर एन्जॉय किया. जश्न की वीडियो और फोटोज सोशल पर राखी ने शेयर किए हैं,जिसमें दोनों धमाल मचाती नजर आ रहीं हैं.
राखी सावंत ने उर्फी जावेद की प्री बर्थडे बैश की वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियों में दिख रहा है कि राखी शॉट पर शॉट लगाते हमेशा की तरह अपने अंदाज में जमकर एन्जॉय करती दिख रही हैं. इस वीडियो से पता चलता है कि राखी और उर्फी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. राखी ने इस वीडियो को शेयर कर उर्फी को एडवांस में जन्मदिन की बधाई दी है.
वहीं राखी ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उर्फी केक काटते नजर आ रहीं हैं. अपने आउटफिट्स की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी ब्लैक कलर के ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं. ब्लू कलर के जैकेट में राखी भी बेहद हसीन लग रहीं हैं.
बता दें कि उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से अक्सर ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन इस सबसे बेपरवाह उर्फी हमेशा ही नए-नए अंदाज में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
‘बिग बॉस ओटीटी’ में कंटेस्टेंट रह चुकीं उर्फी जावेद को ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’, ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ शो में काम कर चुकीं हैं. उर्फी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर फैशन डिजाइनर किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उर्फी जावेद 15 अक्टूबर 1996 में पैदा हुईं हैं.