नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ने 80 के दशक में अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया. राज कपूरकी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ ने मंदाकिनी को रातों रात स्टार बना दिया था. फिल्म में अपनी खूबसूरती और मासूमियत से मंदाकिनी ने हर किसी को इम्प्रेस किया था. हालांकि, फिल्म की सफलता के बाद भी मंदाकिनी के करियर को वो उड़ान नहीं मिल सकी जिसकी उन्हें चाहत थी. उन्हें जिस तेज़ी से सफलता मिली उसी तेज़ी से वो गुमनामी के अंधेरों में खो गई थीं.
कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
मंदाकिनी ने अपने बॉलीवुड करियर में ‘राम तेरी गंगा मैली के अलावा ‘डांस-डांस’, ‘लोहा’, ‘जाल’, ‘शेशनाग’ और ‘तेज़ाब’ जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन इनसे उनके करियर को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा. उन्हें साल 1996 में आखिरी बार फिल्म ‘जोरदार’ में देखा गया था. कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह अपना घर बसा लिया. अब मंदाकिनी तिब्बत में योग क्लासेस चलाती हैं.
पहले से काफी बदल गया है मंदाकिनी का लुक
हालांकि, मंदाकिनी का लुक अब पहले से बहुत बदल चुका है. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं. लोग आज भी मंदाकिनी की खूबसूरती की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते. वैसे, 58 साल की उम्र में भी मंदाकिनी बहुत ग्रेसफुल और फिट लग रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदाकिनी तिब्बत में योग क्लासेस देती हैं और तिब्बती दवाइयां भी बेचती हैं.