मुंबई. रणबीर कपूर इस समय अपनी पत्नी आलिया भट्ट पर अपने कमेंट की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यूट्यूब पर एक लाइव सेशन के दौरान, रणबीर ने आलिया को बॉडी शेम किया था, क्योंकि उन्होंने उनके बेबी बंप के बढ़ते वजन की वजह से मजाक उड़ाया था.

रणबीर कपूर का कमेंट नेटिजेंस को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एक्टर की आलोचना करनी शुरू कर दी. बुधवार को रणबीर चेन्नई में एसएस राजामौली और नागार्जुन के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन करते दिखे. आखिरकार, उन्होंने वहां मीडिया से बात करते हुए विवाद पर कमेंट किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर से पूछा गया कि क्या वे आलिया पर अपने कमेंट को स्पष्ट करना चाहेंगे, क्योंकि लोग उनसे नाराज हैं. उन्होंने तुरंत माफी मांगी और यह भी स्वीकार किया कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर खराब है. रणबीर ने कहा, ‘हां, बिल्कुल. सबसे पहले, मैं अपनी पत्नी को उन सब चीजों के साथ प्यार करता हूं जो मेरी जिंदगी में है.’

रणबीर कपूर ने लोगों से मांगी माफी
वे आगे कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि वह एक जोक था जो मजाकिया नहीं था. अगर मैंने किसी को उकसाया या ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगना चाहता हूं. मेरा ऐसा इरादा नहीं था. इसलिए मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जो नाराज या गुस्से में हैं. मैंने इसे लेकर आलिया से बात की और वे इसे लेकर हंसी और उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.’

रणबीर-आलिया ने अप्रैल में की थी शादी
रणबीर कपूर सफाई देते हुए कहते हैं, ‘लेकिन मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत खराब है और कभी-कभी यह मुझ पर ही भारी पड़ जाता है. इसलिए, अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं वाकई में शर्मिंदा हूं.’ आलिया और रणबीर अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इसी साल अप्रैल में शादी की थी.

9 सितंबर को रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’
काम की बात करें, तो दोनों पहली बार ‘ब्रह्मास्त्र’ में स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.