नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस शादी से जुड़ी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. वहीं अब शादी के एक और इनसाइड तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में रणबीर कपूर अपनी सालियों के साथ एक ‘कॉन्ट्रैक्ट’ के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस पेपर पर क्या लिखा है.
12 लाख का ‘कॉन्ट्रैक्ट’
दरअसल, ये मस्ती भरे पल रणबीर आलिया के शादी में जूते चुराई की रस्म के दौरान के हैं. रणबीर कपूर ने जूते चुराई की रस्म में अपनी सालियों को 12 लाख रुपए देने का वादा किया. दूल्हे राजा ने इसके लिए अपनी सालियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वायरल हो रही है ये तस्वीर
इस तस्वीर में रणबीर ब्राइड्समेड्स से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक नोट है, जिसमें लिखा है, ‘मैं रणबीर.. आलिया का पति, सभी ब्राइड्समेड्स को 12 लाख देने का वादा करता हूं.’ इसके नीचे रणबीर कपूर के साइन भी दिखाई दे रहे हैं.
रणबीर-आलिया की शादी
करीब पांच साल तक डेटिंग करने के बाद आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी कर ली. उनकी लव स्टोरी ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर शुरू हुई. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कपल की शादी उनके घर ‘वास्तु’ में हुई थी, जहां सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स मौजूद थे.