नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें बी-टाउन के गलियारों में छाई हुई हैं. हालांकि, इस शादी को लेकर कपल या फिर उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हाल ही में बताया गया कि आलिया और रणबीर आरके हाउस में सात फेरे लेंगे. पिछले कुछ दिनों से कपल की शादी को लेकर अलग-अलग तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. अब रणबीर और आलिया की शादी को लेकर रणधीर कपूर ने रिएक्शन दिया है.

रणधीर को नहीं है शादी की जानकारी
रणबीर के अंकल रणधीर कपूर ने बताया कि उन्हें शादी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.  रणधीर ने कहा, ‘मैं अभी मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है. अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो कोई न कोई मुझे फोन करके निश्चित रूप से बताता’.

‘आलिया ने नहीं बताई शादी की बात’
इसके अलावा सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना आगदा से संपर्क किया, जो आलिया के साथ पहले काम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. मैं कुछ दिन पहले आलिया से मिली थी, लेकिन उसने शादी को लेकर कोई बात नहीं की. अगर इस महीने शादी होती है तब यह मेरे लिए वाकई शॉर्ट नोटिस होगा.

रणबीर की मां नीतू ने दिया था ऐसा रिएक्शन
हाल ही में नीतू कपूर से पैपराजी ने रणबीर और आलिया की शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. कुछ दिनों पहले सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें नीतू पैपराजी के साथ बात करती नजर आईं. वीडियो में नीतू कहती हैं, ‘रणबीर की शमशेरा आ रही है. ऋषि कपूर की फिल्म आज आ गई. फिर ब्रह्मास्त्र आ रही है’. इस बीच एक फोटोग्राफर पूछता है, ‘मैडम जी, बहू कब आ रही है घर?’ पहली बार तो नीतू इस सवाल को ठीक से सुन नहीं पाईं, लेकिन जब फोटोग्राफर ने दोबारा पूछा तो वह सवाल सुनकर मुस्कुरा दीं और आसमान की ओर हाथ दिखाते हुए जैसे कहना चाहती हैं कि सबकुछ भगवान पर है.