नई दिल्ली. रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रणवीर सिंह ब्रांड बाजार में हिन्दी सिनेमा के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं। इनके होने मात्र से ही फिल्म के हिट होने की गारंटी होती है, पर हर बार ऐसा हो जरूरी नहीं है। कम से कम ‘जयेशभाई जोरदार’ की पहले दिन की कमाई देखकर तो ऐसी ही लगता है। ये रणवीर सिंह की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में नंबर वन पर रह सकती है।

‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह ने खुद बताया कि जब डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई थी तो वो रोने लगे थे। उन्होंने पहली बार किसी रोल के लिए तुरंत हां कहा था। पर लगता है कि डायरेक्टर साहब अपनी कहानी को पर्दे पर सही से उतार नहीं पाए। नतीजा ये हुआ कि दर्शकों को फिल्म कुछ खास नहीं लगी। रणवीर की पिछली फिल्म 84 कोविड प्रतिबंधों के बावजूद पहले दिन 12.68 करोड़ कमाने में सफल रही थी। पर ‘जयेशभाई जोरदार’ काफी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 4.10 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसे देशभर में 2250 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाका करेगी, पर ऐसा हुआ नहीं। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके फुस्स होने का अंदाजा पहले ही लग चुका था। साथ ही मिले जुले रिव्यू ने दर्शकों की फिल्म देखने की चाहत पर ठंडा पानी डाल दिया।

बता दें कि करीब 60 करोड़ की लागत से बनी और रिलीज हुई इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग इसकी लागत की 10 फीसदी भी नहीं है। आमतौर पर माना यही जाता है कि किसी फिल्म की ओपनिंग अगर उसकी कुल लागत (मेकिंग और प्रमोशन मिलाकर) की 20 फीसदी के करीब होती है तो वह फिल्म पहले हफ्ते में अपनी लागत निकाल सकती है। तो वहीं 10 फीसदी की ओपनिंग वाली फिल्म को औसत माना जाता है। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि 10 फीसदी से कम कमाने वाली फिल्म के फ्लॉप होने की प्रबल संभावना होती है।

अगर ये कहा जाए कि ‘जयेशभाई जोरदार’ रणवीर सिंह की सबसे फ्लॉप फिल्मों में से एक हो सकती है तो ये गलत नहीं होगा। क्योंकि पहले दिन 10 करोड़ से कम कमाने वाली इनकी दो सुपरफ्लॉप फिल्म ‘किल दिल’ और ‘लुटेरा’ ने भी 6.53 करोड़ और 5.15 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी। पर साथ ही ये भी बता दें कि ये 8, 9 साल पुरानी फिल्में हैं, उनकी कमाई की तुलना आज की फिल्म से नहीं की जा सकती।