
नई दिल्ली। तेलुगु फिल्मों की हिट अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा जाता है। रश्मिका भले ही दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रही हों, मगर हिंदी बेल्ट में भी उन्हें पसंद करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है और वो अपनी फिल्म गुडबाय के साथ बॉलीवुड में भी धमाल मचाने आ रही हैं। अपनी पहली फिल्म के लिए उनकी संजीदगी से लगता है कि रश्मिका अपने हिंदी डेब्यू को लेकर काफी सतर्क और तत्पर हैं। रश्मिका की यह सतर्कता और संजीदगी, उनकी पीढ़ी की बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
रश्मिका खूबसूरती और हुनर का बेमिसाल जोड़ हैं। हिंदी भाषा में आने वाले दक्षिण भारतीय कलाकारों की सबसे बड़ी कमजोरी भाषा होती है। हिंदी साफ ना होने की वजह से अक्सर इन कलाकारों को डबिंग आर्टिस्ट्स का सहारा लेना पड़ता है। मिसाल के तौर पर, बाहुबली जैसी भव्य फिल्म में मुख्य कलाकारों की आवाज को हिंदी में डबिंग आर्टिस्ट्स ने डब किया था।
रश्मिका अपनी पहली फिल्म के लिए ऐसी किसी कमजोरी में फंसना नहीं चाहतीं। इसलिए, उन्होंने अपने सारे संवाद खुद डब किये हैं। हालांकि, ये रश्मिका के लिए आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे सबसे मुश्किल काम डबिंग ही लगता है, फिर चाहे वो किसी भी भाषा की हो। मेरे लिए यह आसान नहीं होता। हिंदी में डबिंग करना आसान मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसके साथ मैंने नई भाषा सीख ली। इसके साथ मैं एक और भाषा सीख गयी हूं।
फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम तारा भल्ला है। उनका किरदार बगावती तेवरों वाला दिखाया गया है। रश्मिका, अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, पावेल गुलाटी, आशीष विद्यार्थी और एली एव्राम प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। विकास बहल निर्देशित फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गुडबाय का निर्माण एकता कपूर ने किया है।
रश्मिका की अगली हिंदी रिलीज मिशन मजनू है, जिसमें उनके हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। रश्मिका पिछले दिनों रिलीज हुई तेलुगु फिल्म सीता रामम में भी नजर आयी थीं, जिसके बाद में हिंदी में भी रिलीज किया गया था। पिछले साल आयी तेलुगु फिल्म पुष्पा- द राइज में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली और अब इसके दूसरे भाग का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वैसे, कार्तिक आर्यन के साथ एक विज्ञापन में भी रश्मिका नजर आ रही हैं।
धमाकेदार ख़बरें
