रवींद्र जडेजा क्रिकेट के मैदान पर अपने कारनामों के लिए ही नहीं बल्कि जामनगर में अपने 4 मंजिला बंगले की वजह से भी चर्चा में रहते हैं.
किसी महल से कम नहीं जडेजा का घर
रवींद्र जडेजा का बंगला लुक्स में किसी शाही महल की तरह ही है, जिसमें विशाल दरवाजे और पुराने कीमती फर्नीचर और झूमर हैं.
बेहद सुंदर है घर की सजावट
रवींद्र जडेजा के घर के अंदरूनी हिस्से की सजावट देखने लायक है. जडेजा के घर में एक से बढ़कर एक महंगे शोपीस की सजावट हैं.
लिविंग रूम में शाही सोफा
रवींद्र जडेजा के लिविंग रूम में एक आलिशान सोफा है. रवींद्र जडेजा अक्सर अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. रवींद्र जडेजा के बंगले में एक बहुत बड़ा डाइनिंग एरिया है, जो शाही एहसास देता है.
जडेजा के पास एक फॉर्म हाउस भी
रवींद्र जडेजा के पास एक फार्म हाउस भी है, जो उनके ‘मि. जड्डू फार्म हाउस’ के नाम से है. अपने फार्म हाउस में वह ज्यादातर वक्त अपने घोड़ों के साथ बिताते नजर आते हैं.