नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज एक बडे बैंक का लाईसेंस रद्द कर दिया गया है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना न होने के कारण केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस बैंक को चालू रखना इसके जमाकर्ताओं के हितों के साथ खिलवाड़ करना है। आरबीआई ने कहा कि इसके अतिरिक्त बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करता है। आरबीआई द्वारा इस बैंक को बंद किए जाने के आदेश के बाद लाखों लोगों के मन में बैंक में जमा अपनी पूंजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। अगर आपका भी है इस बैंक में खाता तो जानिए आपको बैंक में जमा आपकी रकम वापस मिलेगी या नहीं? नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर