लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार इलाके के एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में स्पाई कैमरा लगाकर दो युवकों ने उसकी निजी वीडियो हासिल कर लिए और उसके एवज में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. आरोपी युवक ये रंगदारी वसूल पाते कि उससे पहले ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन ये निजी वीडियो हासिल करने का तरीका जानकर हर कोई दंग रह जाएगा.
गोमती नगर विस्तार इलाके के एक प्रॉपर्टी डॉलर के घर पर उसके एक करीबी पेंटर आशुवेंद्र और एक लेबर आलोक का आनाजाना था. प्रॉपर्टी डीलर के घर आने जाने के दौरान ही आरोपियों ने एक खौफनाक साजिश रची. एक दिन आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर के कैमरे का डीवीआर चुरा लिया. मंशा थी कि इस डीवीआर से प्रॉपर्टी डीलर के कुछ निजी वीडियो हासिल हो सकते हैं, लेकिन जिस कैमरे का रुख प्रॉपर्टी डीलर के बेडरूम की तरफ था, उसकी रिकॉर्डिंग आरोपियों को नहीं मिल पाई.
इसके बाद आरोपियों ने एक ई-कमर्शियल साइट से स्पाई कैम खरीदा और यूट्यूब से इस स्पाई कैम को इंस्टॉल करने का तरीका भी सीख लिया. आरोपियों ने पहले डीवीआर में यह स्पाई कैमरा इंस्टॉल करने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश कामयाब नहीं हुई. इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर के बेडरूम में लगे सेट टॉप बॉक्स में यह स्पाई कैम आरोपियों ने इंस्टॉल कर दिया और प्रॉपर्टी डीलर के निजी पलों के वीडियो हासिल कर लिए. इसके बाद फर्जी आईडी पर लिए गए एक सिम कार्ड पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल कर प्रॉपर्टी डीलर के निजी पलों के वीडियो प्रॉपर्टी डीलर को भेजे गए और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई.
मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की और फर्जी आईडी पर लिए गए इस नंबर से सिर्फ एक कॉल करना आरोपियों को भारी पड़ा. इस कॉल के जरिए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का इस्तेमाल कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. News18 ब्लैकमेलिंग की यह पूरी वारदात सबके लिए एक सीख है कि आपके घर में लगे हुए सेट टॉप बॉक्स या डीवीआर में भी कोई छेड़छाड़ कर आपके वीडियो हासिल कर सकता है.