नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 सितम्बर है.

इस भर्ती अभियान के जरिए बीईएल में सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर के 6 पदों को भरा जाएगा.

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा पास होना चाहिए.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये माह से लेकर 1 लाख 20 हजार प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बीईएल विशाखापत्तनम, मुंबई, कोलकाता में तैनात किया जाएगा.

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार, चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं
चरण 2: इसके बाद उम्मीदवार सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब उम्मीदवार दी गई अधिसूचना को अच्छे से पढ़े.
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार बीईएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें.
चरण 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल्स को भरे.
चरण 6: उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.
चरण 7: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल लें.