लखनऊ। अगर आप यूपी में रहते हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसके तहत, कुल 31 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, 2022 है। इसके अलावा, अभ्यर्थी इसी तारीख तक भर्ती के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाना होगा। इसके बाद, कंप्यूटर असिस्टेंट पदों पर के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरें। अब प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद, फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के उद्देश्यों के लिए सहेज कर रख लें।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये और रुपये है। वहीं एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 826 रुपये होगी। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 12 रुपये है। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।