नई दिल्ली। बैंक सरकारी नौकरी या सहकारी बैंक भर्ती या हिमाचल प्रदेश में सरकार नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा सहायक प्रबंधकों की भर्ती निकाली गई है। बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक सहायक प्रबंधक के कुल 61 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इनमें से 23 पद अनारक्षित हैं, यानि राज्य के बाहर के अधिवास वाले उम्मीदवार सिर्फ इन्हीं पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, शेष पद राज्य के विभिन्न आरक्षित श्रेणियों (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य) के लिए आरक्षित हैं।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा विज्ञापित सहायक प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, hpscb.com पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन हेतु सीधे ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान दूसरे हिमाचल प्रदेश से बाहर के उम्मीदावरों और राज्य के अनारक्षित व ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये ही है।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबन्धक के पद के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। बैंकिंग सेक्टर में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले सामान्य स्नातक उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।