नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस ड्राइवर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एसएससी आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ssc.nic.in इन पदों की खास बात ये है कि इनके लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो, अप्लाई कर सकते हैं. ये पद सिर्फ पुरुषों के लिए हैं.

एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 जुलाई 2022 है. इन पर आवेदन 08 जुलाई से शुरू हो गए हैं. ये भी जान लें कि इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा जिसकी तारीख अभी फाइनल नहीं हुई है पर अक्टूबर 2022 के महीने में परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

एसएससी दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती के तहत कुल 1411 पदों पर भर्ती होगी. नोटिस जारी होने के बाद वैकेंसी की संख्या साफ हो गई है. इन पदों के लिए देश के किसी भी राज्य से कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. चयनित कैंडिडेट्स को महीने के 21700 से लेकर 69100 रुपए तक महीने की सैलरी मिलेगी.