नई दिल्ली। लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 80 प्रतिशत से भी ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। पहले जो देश में नीतियां बनीं, उसमें इन छोटे किसानों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। अब इन किसानों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि छोटा किसान बने देश की शान।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं आठ करोड़ महिलाओं के लिए भी प्लेटफॉर्म तैयार करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थानों से जुड़ी महिलाएं एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट बनातीं हैं। लेकिन, ये प्रोडक्ट गांवों तक ही सिमटे रह जाते हैं। इसलिए सरकार ने तय किया है कि ऐसी महिलाओं के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जिससे उन्हें देश व विदेश में बड़ा बाजार मिले।