सेल्फ फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान बॉलीवुड सितारों पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। शायद ही कोई बॉलीवुड सितारा या उनकी फिल्में होंगी, जिनपर कमाल आर खान ने तंज न कसा हो। फिलहाल ‘दृश्यम 2’ ट्रेंड में हैं तो कमाल आर खान इसी फिल्म को लेकर एक के बाद एक प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। अब केआरके ने ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन के बाद लोगों को अजय देवगन के पान मसाला विज्ञापन की याद दिलाने की कोशिश की है।

कमाल आर खान ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा- “मेरे लिए अजय देवगन बॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, अगर वह ‘दृश्यम 2’ जैसी ड्राय फिल्म से जनता को सिनेमाघरों तक खींच सकते हैं। वह पान मसाला का भी प्रचार कर रहे हैं, यानी बॉयकॉट बॉलीवुड भी सिर्फ एक ड्रामा है और ऐसा ड्रामा अजय देवगन को नहीं रोक सकता।”। इसके साथ ही केआरके ने लिखा- “कार्तिक आर्यन अभी भी नंबर 1 सुपरस्टार हैं।” हालांकि कमाल आर खान का ये बयान लोगों को रास नहीं आ रहा है और यूजर्स उन्हें जमकर सुनाते नजर आ रहे हैं।

साल 2015 में आई ‘दृश्यम’ की दूसरी किश्त यानी ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की और दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। दृश्यम 2 ने शनिवार को 21.20 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है और इस तरह से दो दिनों में ही फिल्म की कुल कमाई 36.58 करोड़ रुपये हो गई है।