मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद उनके पंजीकरण शुरू हो गए। अब सीबीएसई कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों का डाटा भी सीसीएसयू को मिल चुका है और पंजीकरण भी शुरू हो गए हैं। सीबीएसई का डाटा डिजिलाकर में उपलब्ध होने के कारण रिजल्ट जारी होने के दो दिन बाद ही डाटा सीबीएसई ने सीसीएसयू को मुहैया करा दिया। सीबीएसई के डिजिलाकर डाटा को सीसीएसयू के सर्वर से जोड़ दिया गया है। सीबीएसई से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राएं परिसर व संबद्ध कालेजों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
सीआइएससीई की ओर से भी रविवार को आइएससी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। काउंसिल की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने के 24 घंटे बाद परीक्षार्थियों का डाटा डिजिलाकर में डाल दिया गया है। काउंसिल से डाटा मिलते ही आइएससी के छात्र-छात्राएं भी पंजीकरण करा सकेंगे। आइएससी में जिले के चार स्कूलों के साढ़े चार सौ छात्र-छात्राएं हैं।
सीसीएसयू के प्रवेश पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण की संख्या अब बढ़ने लगी है। सोमवार शाम सात बजे तक 55422 आवेदन हो चुके। इनमें से 46869 आवेदनों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बीए एनईपी में 70859 आवेदन हुए हैं। इनमें से 28512 छात्रों की तुलना में कहीं ज्यादा 42347 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। बीकाम एनईपी में 17611 और बीएससी एनईपी में 18365 आवेदन हुए हैं। इसके बाद बीएससी-एजी आनर्स में सबसे ज्यादा 7929 आवेदन हुए हैं।
छह जिलों में पंजीकरण की स्थिति जिला पंजीकरण
मेरठ 34,806बुलंदशहर 32,238गाजियाबाद 27,459गौतमबुद्धनगर 9,090बागपत 8,568हापुड़ 12,317