गुरदासपुर। थाना बहरामपुर के अधीन आते इलाके में रिश्तों को कलंकित करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां पर एक करीब 13 साल की नाबालिग लडक़ी ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने के आरोप लगाए है।

उधर पुलिस ने लडक़ी की मां के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि करीब 13 साल पहले उसकी शादी आरोपित के साथ हुई थी। जिसकी दो बेटियां भी हैं।

उसका पति शराब पीने का आदी है। 21 मार्च को वह अपने मायके घर अपने भतीजे के निधन पर गई हुई थी। 24 मार्च को जब वह अपने घर लौटी तो उसकी नाबालिग बेटी ने उसे रोते हुए बताया कि आज सुबह उसके पिता ने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया है।

उधर एसआई रजिंदर कौर ने बताया कि पीडि़त लडक़ी की मां के बयानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। जिसको गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।