मेरठ. यूपी के मेरठ जिले के मवाना से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने कोर्ट मैरिज कर ली है। बताया गया कि युवक ने अपनी फुफेरी बहन से प्रेम-प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज की है। वहीं युवती की मां इस रिश्ते को अस्वीकार करते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। वहीं लड़की ने प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, मवाना के मोहल्ला काबली गेट निवासी एक युवक पड़ोस में रहने वाली फुफेरी बहन से कोर्ट मैरिज कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों की पैरों की जमीन खिसक गई और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाने में लाकर पूछताछ की। इस दौरान युवती ने प्रेमी संग रहने की बात कही है। पुलिस ने युवती का सीएचसी में चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
बताया गया कि दोनों ने एक महीने पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद करने लगे। मंगलवार को युवती की अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी देते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाया। कोर्ट मैरिज का मामला संज्ञान में आने पर पुलिस प्रेमी एवं उसके भाई को भी पकड़ कर थाने ले आई और हवालात में बंद कर दिया।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच दोनों पक्षों के लोग थाने में पहुंचे और वार्ता की। इस दौरान प्रेमी युगल ने एक दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज करने की बात बताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करने की बात कही है।