मेरठ। वार्ड-15 के लोगों ने दिनेश विहार, पुष्प विहार, मोक्षपुरी और शेखपुरा भट्ठा मोहल्ले की सड़कों की समस्याओं को लेकर डीएम आफिस पर धरना-प्रदर्शन किया। मोहल्लेवासियों का यह भी कहना है कि सड़कें खराब होने की वजह से उनके बच्चों के रिश्ता भी नहीं आ रहे हैं। एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वार्ड 15 के लोग मंगलवार दोपहर डीएम कार्यालय पहुंचे। उस समय डीएम मौजूद नहीं थे। ज्ञापन लेने एसीएम पहुंचे तो लोगों ने ज्ञापन देने से इन्कार कर दिया।

डीएम आफिस के बाहर ही नारेबाजी
उनका कहना था कि वह अपनी समस्या डीएम को बताना चाहते हैं। इस पर लोगों ने डीएम आफिस के बाहर ही नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दिनेश विहार, पुष्प विहार, मोक्षपुरी व शेखपुरा भट्ठे के रास्तों की पिछले 20 वर्षों से खराब हालत है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बारिश व घरों का पानी इकट्ठा होता रहता है। गड्ढों में डूबकर दो बच्चों की मौत हो चुकी है। करीब 15 बार नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

सड़कें खराब होने की वजह से उनके बेटे बेटियों के रिश्ते तक होने मुश्किल
प्रदर्शनकारियों का यहां तक कहना था कि सड़कें खराब होने की वजह से उनके बेटे-बेटियों के रिश्ते तक होने मुश्किल हो गए हैं। मोहल्लों की दयनीय हालत देखकर कोई अपने बेटे-बेटी का रिश्ता यहां नहीं करना चाहता। मोहल्ले वासियों ने किसी जिला स्तरीय अधिकारियों से निरीक्षण कराने, जर्जर रास्तों को बनवाए जाने और पीने के पानी की जांच कराने की मांग की। बाद में एडीएम सिटी दिवाकर सिंह मौके पर पहुंचे।