नई दिल्ली। Tata Motors ने हाल के दिनों में अपनी नई गाड़ी Tiago EV लॉन्च की है, जो भारतीय बाजार में सबसे किफायती और सस्ती ईवी में से एक है। इसके बाद कंपनी आने वाले साल में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है। आज हम आपके लिए उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।
Tata Motors अपनी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली SUV Harrier को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट देने की तैयारी कर रहा है। इस नए मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए मॉडल में अपग्रेडेड केबिन के साथ अपडेट डिजाइन भी है। इसके साथ ही इसमें ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, टक्कर की चेतावनी, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन असिस्ट और कई सुविधाएं इसमें दी जा सकती हैं। इसके साथ ही ये कार (एडीएएस) तकनीक के साथ भी आएगीा। SUV को मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ समान 2.0L टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।
कंपनी 7 सात सीटर Safari SUV को बड़ा अपग्रेड देने की तैयारी में है। नए मॉडल में नए हैरियर के साथ इनलाइन का बदलाव भी मिलेगा। ये कार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। एसयूवी को एडीएएस टेक भी मिलेगा। इसमें मौजूदा 2.0L टर्बो डीजल इंजन भी मिलेगा जो 173bhp और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Motors ने Altroz EV को 2020 Auto Expo में इसे शो-केस किया गया था। कंपनी ने अब इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे अगले साल के शुरुआत में ही लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। इसका नया मॉडल पुराने मॉडल के समान ही है। नया मॉडल Ziptron इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ आ सकता है।