मेरठ. मेरठ में 55 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मरीज मिले हैं। सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 2449 लोगों का टेस्ट किया गया। इनमें सिर्फ एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में 15 दिन से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या घटी है। इससे पहले 4 जुलाई को जिले में कोरोना का एक मरीज मिला था।
2249 लोगों का किया गया टेस्ट
सोमवार को कोरोना का एक मरीज मिला है। लगातार कोविड के मरीजों की संख्या कम हो रही है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस भी कम बचे हैं। जो नये मरीज मिले हैं यह संपर्क वाले मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। सोमवार को 2249 लोगों की जांच की गई थी।
एक्टिव केस 33 बचे
संयुक्त निदेशक डॉ अशोक तालान के अनुसार, जिले में सोमवार को 2249 लोगों की कोरोना की जांच की गई। इनमें से एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। 10 मरीज ऐसे हैं जो कोविड सेंटर में भर्ती हैं। मेरठ में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 33 रह गई है।
23 लोग अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं। सोमवार को 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि अब मरीजों की संख्या घट रही है। जो अस्पताल में भर्ती हैं उनमें बुखार के लक्षण हैं। जल्द ही कोरोना की यह चैन टूट जाएगी।