कानपुर: सोशल मीडिया पर एक बिल की रसीद खूब वायरल हो रही है. इस बिल की रसीद के जरिए एक मजहब का प्रचार किया जा रहा है. इस रसीद की मंशा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. मामला पुलिस तक पहुंच गया है, अब रसीद छपवाने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की तैयारी है.

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है. यहां एक व्यापारी द्वारा एक ग्राहक को रसीद दी गई, जिसपर लिखा है यानी ‘इस्लाम ही एकमात्र समाधान है.’ इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं. कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने कहा कि ‘मामला सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है. संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने इस रसीद के बारे में जानकारी की तो कानपुर के मेस्टन रोड इलाके में रबर मटेरियल की दुकान चलाने वाले कारोबारी की पहचान हुई, जिसने ये रसीद छपवाई है. जब रसीद पर छपे मोबाइल नंबर पर कॉल की गई, तो वह स्विच ऑफ पाया गया. कहा जा रहा है कि पर्ची वायरल होने के बाद व्यापारी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया है.’