आज के समय में मोबाइल फोन लगभग हर किसी के पास हैं और वो भी स्मार्टफोन। यूं कहें कि स्मार्टफोन आज हमारे हमसफर की तरह बन गया है। हम उतना अपने परिवारवालों के साथ भी नहीं रहते, जितना आज अपने फोन के साथ रहते हैं और उसका ख्याल रखते हैं। आजकल बाजार में तो तरह-तरह के स्मार्टफोन आ रहे हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलते हैं। आप में से अधिकतर लोग जब स्मार्टफोन खरीदने जाते होंगे तो जाहिर है पहले देखते होंगे कि फोन में नए-नए और बेहतरीन फीचर्स हैं या नहीं, तभी जाकर फोन खरीदते होंगे। लेकिन अगर आपके पास पहले से ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो क्या आप उसके बारे में पूरी तरह से नहीं जानते हैं, जबकि उसका इस्तेमाल सालों से करते आ रहे हैं? शायद नहीं जानते होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन के कुछ ‘सीक्रेट’ कोड के बारे में, जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। 

*#*#4636#*#* एक ऐसा सीक्रेट कोड है, जिससे आप अपने फोन की पूरी जानकारी ले सकते हैं। जैसे मोबाइल की डीटेल, नंबर, आईएमईआई नंबर, वाई-फाई की जानकारी आदि इस कोड को डायल कर आप प्राप्त कर सकते हैं।

*2767*3855# कोड को डायल करके आप अपने फोन को रिसेट कर सकते हैं। रिसेट होने के बाद आपके फोन की मेमोरी डिलीट हो जाएगी। इसलिए इस कोड का इस्तेमाल तभी करें जब इसकी जरूरत हो, वरना अपने फोन के डाटा को आप गंवा सकते हैं। 

*#21# कोड की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके कॉल, मैसेज या कोई अन्य डाटा कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया गया है। 

अपने फोन का आईएमईआई नंबर जानने के लिए आप *#06# कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो गया है तो आईएमईआई नंबर की मदद से पुलिस उसे ट्रैक कर सकती है। 

*#62# कोड की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपकी कॉल, मैसेज आदि को किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नहीं किया गया है। 
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>