नई दिल्ली. मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेमो और उनकी पत्नी लिजेल डीसूजा बैठे हुई है. इस दौरान रेमो अपनी पत्नी की बात का ऐसा जवाब देते हैं कि वो कैमरे पर ही रोना शुरू कर देती हैं. इस वीडियो में रेमो की पत्नी उन्हें कप में आंवले का जूस पीने को देती हैं. वो कहती हैं कि ‘सुनो, सुबह सुबह रोजाना आंवले का जूस पिया करो. इससे खून साफ होता है.’ जवाब में रेमो कहते हैं कि ‘अब इसमें भी नखरे. जैसा खून है वैसा ही पी लिया करो ना.’

रेमो जैसे ही ये कहते हैं तो उनकी पत्नी कैमरे के सामने रोने लगती हैं. इस वीडियो को खुद रेमो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘अब खून भी साफ चाहिए.’ दरअसल, ये वीडयो इंस्टा रील है जिसे रेमो ने शेयर किया है.रेमो डीसूजा के इस वीडियो पर कई सितारे तारीफ कर रहे हैं. जय भानुशाली ने कमेंट में हंसने वाला इमोजी शेयर किया है. वहीं गौरव गेरा ने भी हंसते हुई इमोजी शेयर किया है.

‘डांस प्लस 6’ का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था. इस प्रोमो वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती बीच में ही शो छोड़कर जाते हुए नजर आए थे. खास बात है कि मिथुन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा से कहते दिखे – ‘रेमो आपने मुझे बुलाया, मगर इस तरह से अगर कोई बेइज्जती करेगा तो मैं उठकर चला जाऊंगा.’ इसके बाद वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती शो से जाते हुए दिखाई दिए थे. ये वीडियो काफी चर्चा में रहा था.