नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने रिटेल डिजिटल रुपये का पहला पायलट प्रोजक्ट लॉन्च कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने दो चरणों में होने वाली परियोजना के लिए आठ बैंकों की पहचान की है. पहले की शुरुआत चार बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से होगी. उसके बाद पहले चरण में नौ दूसरे शहरों में भी इसकी खरीद बिक्री की जा सकेगी.

इस लॉन्च के साथ, भारत अपनी खुद की ब्लॉकचेन करेंसी लॉन्च करने वाले चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है. जबकि, अमेरिका जैसे देश ने अभी तक अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च नहीं की है.

पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वर्तमान में भारत में डिजिटल रुपया जारी कर सकते हैं. आने वाले समय में चार और बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जल्द ही भारत में डिजिटल रुपये जारी कर सकेंगे.

अभी डिजिटल रुपी केवल मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ही उपलब्‍ध होगा. आने वाले दिनों में यह अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद, इंदौर, गंगटोक, गुवाहाटी, कोच्चि, पटना और शिमला में भी मिलेगा.

भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ऐप या वेबसाइट से डिजिटल रुपया खरीद सकते हैं. हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि क्या ये बैंक उपयोगकर्ताओं को अपने मौजूदा ऐप से डिजिटल रुपया खरीदने की अनुमति देंगे या केवल डिजिटल रुपये को संभालने के लिए एक नया ऐप या वेबसाइट जारी करेंगे.

हां, इसे क्रिप्टोकरंसी की तरह ही किसी मित्र या परिवार के साथ साझा किया जा सकता है. लेकिन यह उन बैंकों के ऐप्स पर ही किया जा सकता है जिन्हें भारत में इन्हें जारी करने के लिए लाइसेंस दिया गया है. डिजिटल रुपये को वॉलेट में जमा भी किया जा सकता है.