शामली जिले के पानीपत खटीमा मार्ग पर सड़क हादसे के दौरान एक रिटायर जवान घायल हो गए था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हे मेरठ रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट हुई है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई थी घटना
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव करौदा हाथी निवासी एक रिटायर फौजी अपनी बाइक से अपने साथी को पड़ोस के गांव तलवा माजरा छोड़ने के लिए जा रहा था। उक्त जवान जब बाइक लेकर तलवा माजरा स्टैंड पर स्थित शिव मंदिर के निकट पहुंचा तो वह एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हालत नाजूक देख डॉक्टर ने कर दिया था रेफर
राहगीरो व क्षेत्र के व्यक्तियों की मदद से जवान को शामली जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से परिजन जवान को निजी अस्पताल ले गए निकी अस्पताल के डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ हायर सेंटर हेतु रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उक्त एक्स फौजी की मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर जवान का शव उसके पैतृक गांव करौदा हाथी पहुंचा। जहां पर परिजनों में कोहराम मच गया।