मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में परास्नातक स्तरीय सीबीसीएस प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की सम-सेमेस्टर परीक्षा जून-2022 के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर स्थित कांशीराम शोधपीठ विभाग में ही होंगी। परीक्षा सोमवार 13 जून को शुरू होगी और दो पालियों में होगी। सुबह की पाली सात बजे से 10 बजे तक और दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगा। एमए, एमकाम औश्र एमएससी के सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा 27 जून तक चलेंगी।
जल्द खुलेंगे एनईपी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में बीए, बीएससी, बीकाम पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से संचालित हैं। विवि की ओर से उक्त पाठ्यक्रमों के मेजर विषय, को-करिकुलर विषय, कौशल विकास, वोकेशनल विषय और माइनर विषयों के विषय कोड जारी कर दिए गए हैं। अब जल्द ही एनईपी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भी खुले सकते हैं। द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने के साथ ही अपनी तैयारी भी ठीक से कर लेनी चाहिए।
बीए साइकोलाजी की परीक्षा तिथि में बदलाव
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की मुख्य परीक्षा-2022 में बीए-साइकोलाजी विषय कोड ए-241 की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा शनिवार 18 जून को होनी थी जो अब मंगलवार पांच जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे की पाली में होगी। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह संशोधित तिथि का ख्याल रखें।
पीएचडी थेसिस जमा करने की सशर्त सीमा बढ़ी
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी पाठ्यक्रम में पंजीकृत शोधार्थियों को अपनी थीसिस जमा करने के लिए छह महीने का समय अतिरिक्त मिला है। हालांकि यह बढ़ी हुई समय सीमा सशर्त मिली है। यूजीसी ने यह व्यवस्था एन शोधार्थियों के लिए दी है जो कोविड के कारण 30 जून 2022 तक शोध ग्रंथ जमा नहीं कर पा रहे हैं उन्हें 31 दिसंबर 2022 तक का समय मिलेगा। यह छूट शोधार्थी के कार्य को रिसर्च एडवाइजरी कमेटी द्वारा देखने व परखने के बाद निर्णर्य लिया जाएगा। इसके साथ ही व्यक्तिगत शोधार्थियों के रिसर्च एडवाइजर और विभागाध्यक्ष की संस्ततिु पर मिलेगा।
प्री-पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा फार्म 15 तक भरें
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध कालेजों में संचालित प्री-पीएचडी कोर्स वर्क वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा व भूतपूर्व एवं बैक परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथियां जारी कर दी गई हैं। प्रति छात्र दो हजार रुपये परीक्षा शुल्क आनलाइन जमा करते हुए अभ्यर्थी सीसीएसयू की वेबसाइट पर 15 जून तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। भरे हुए परीक्षा फार्म सीसीएसयू परिसर या कालेजों में 18 जून तक जमा कराना है। 21 जून तक शोध केंद्रों को परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करानी है।