मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. दोनों ने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में फेरे लिए, जिसके बाद अब आलिया भट्ट ऑफिशियली मिसेज कपूर बन गई हैं. आलिया ने शादी के बाद अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसके बाद सेलेब्स ने भी आलिया-रणबीर की वेडिंग फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें आलिया-रणबीर की शादी के बाद की फैमिली फोटो में ऋषि कपूर की भी एंट्री देखी जा सकती है.
दरअसल, यह एक एडिटेड वीडियो है, जिसे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है. यह वीडियो डिजाइनगिरी इंडिया नाम के पेज से शेयर किया गया था. वीडियो में कपूर और भट्ट परिवार की फैमिली फोटो नजर आ रही है, जिसमें एडिटिंग के जरिए ऋषि कपूर को भी इस वेडिंग फोटो में शामिल करते देखा जा सकता है. नीतू कपूर के बगल में ऋषि कपूर को देखकर रणबीर-आलिया के फैन बेहद खुश हैं.
ऋषि कपूर अब भले ही इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन इससे पहले भी आलिया-रणबीर की प्री-वेडिंग सेरेमनी में दिवंगत अभिनेता का मौजूदगी दर्ज की गई थी. मेहंदी सेरेमनी में रणबीर कपूर के हाथों में ऋषि कपूर की तस्वीर देखी गई. आलिया भट्ट ने अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटोज शेयर की थीं, जिसमें ऋषि कपूर भी नजर आए थे.
View this post on Instagram
यही नहीं, नीतू कपूर ने भी बेटे रणबीर कपूर की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए ऋषि कपूर को याद किया था. उन्होंने रणबीर-आलिया की वेडिंग फोटो शेयर करते हुए बताया था कि ऋषि कपूर को कितनी बेसब्री से बेटे रणबीर की शादी का इंतजार था. लेकिन, वह रणबीर की शादी होते नहीं देख सके. ऐसे में रणबीर कपूर ने शादी में पिता की कमी दूर करने के लिए उनकी तस्वीर का सहारा लिया.
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी गुरुवार यानी 14 अप्रैल को रणबीर के मुंबई के बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. जिसके बाद शनिवार को इन्होंने अपने बी-टाउन के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी. जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, तारा सुतारिया से लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर तक कई सितारों ने शिरकत की.