बागपत. राष्ट्रीय लोक दल ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें छपरोली तथा बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया गया है।

राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की गई जिसमें छपरौली विधानसभा क्षेत्र से वीरपाल राठी को टिकट देने का ऐलान किया गया है। छपरौली को रालोद का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने बड़ौत से जयवीर तोमर को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।