मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा सांसद मलूक नागर ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में जयंत चौधरी का बहुत बड़ा जनाधार है. वो जिधर जाएंगे पलड़ा भारी हो जाएगा. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष के लिए सांसद मलूक नागर का ये बयान सियासी सुर्खियां बटोर रहा है. बसपा सांसद ने पहली बार खुलकर रालोद मुखिया की तारीफ की है. इस बयान के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
बसपा सांसद मलूक नागर ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिधर चले जाएंगे सांसद जीतते चले जाएंगे. साढ़े तेरह प्रतिशत वोट लेकर बीच में खड़े हैं. कहा कि हमारे बगैर कोई भी विपक्ष कुछ नहीं कर सकता. जिधर हम चले जाएंगे वोट बढ़ता चला जाएगा. बसपा सांसद ने कहा कि चार राज्य में चुनाव के बाद फैसला होगा किसके साथ समझौता करना है. वो कहते हैं कि गठबंधन में आपस में लड़ाइयां चल रही हैं. आप कांग्रेस से लड़ रही है, सपा लोकदल और कांग्रेस को सीट देने को तैयार नहीं है. ऐसे में बसपा जिधर जाएगी वहीं एमपी जीतेंगे. तीन चार महीने बाद मालूम चलेगा क्या होगा. वो बार-बार कहते हुए नज़र आए कि साढ़े तेरह प्रतिशत वोट के साथ खड़े हैं.
हस्तिनापुर में बाढ़ के हालात को लेकर मलूक नागर ने कहा कि वो सरकार से मांग करते हैं कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनको मुआवज़ा दिया जाए. सांसद ने कहा कि सर्वे कराकर जल्द से जल्द किसानों को मुआवज़ा देना चाहिए. गौरतलब है कि हस्तिनापुर में बाढ़ को लेकर आज एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गंगा के उफान की वजह सो दो मंज़िला मकान गंगा में समा गया. वहीं दो सौ साल पुराना बरगद का पेड़ भी उखड़कर गंगा में बह गया.