मेरठ। सड़कों के गड्ढे जल्द ही भरे जाएंगे। मुख्य मार्ग से जुड़ी देहात की सड़कें 18 करोड़ रुपये से चकाचक होंगी। इसके अलावा किसानों के लिए मुसीबत बने चीनी मिल के मार्ग भी दुरुस्त किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। गांव-देहात के तमाम खस्ताहाल पड़े मार्गों को लेकर लगातार लोग इनकी मरम्मत और पुर्ननिर्माण की मांग कर रहे थे।

इनमें मुख्य रूप से नंगलामल मार्ग, खरखौदा खंद्रावली खानपुर कौल मार्ग, पंचगांव पट्टी अमर सिंह मार्ग, लाला महमूदपुर से दायमपुर मार्ग, माछरा ब्लॉक मुख्यालय से कासिमपुर मार्ग, मवाना किठौर हापुड़ मार्ग की पुलिया व पैरापिट आदि का काम होगा। इसी के साथ शाहकुलपीर से एत्मादपुर संपर्क मार्ग व ड्रेन का कार्य, मवाना फलावदा खतौली बाईपास मार्ग व पाइप कल्वर्ट का काम, परीक्षितगढ़ आसिफाबाद मार्ग दुरुस्त किए जाएंगे।

अगवानपुर से चिवाना मार्ग, मवाना जयसिंहपुर मिर्जापुर मार्ग, हस्तिनापुर से फतेहपुर प्रेम मार्ग, आसिफाबाद से मिश्रीपुर मार्ग आदि की हालत बदलेगी। वहीं कुछ चीनी मिल के पहुंच मार्ग और मुख्य मार्ग से सटे कई गांवों के संपर्क मार्ग की भी भी मरम्मत और पुर्ननिर्माण किया जाएगा। लोनिवि के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सतेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 14 नवंबर को खोले जाएंगे।