शामली। क्षेत्र के गांव बंतीखेड़ा में बुधवार देर रात छह बदमाशों के एक ठेकेदार के घर धावा बोल दिया और उनके परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। करीब डेढ़ घंटे तक बदमाश घर में रुककर लूटपाट करते रहे और घर में रखे 90 हजार रुपये और पांच लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

बंतीखेड़ा निवासी अहसान रुड़की में ठेकेदारी का कार्य करते हैं और वह घर पर नहीं थे। बदमाश बुधवार रात करीब डेढ़ बजे उनके मकान के पीछे स्थित खेत से सीढ़ी लगाकर घुसे। बदमाशों ने अहसान की पत्नी मुजरीन (40) को जगाया और असलहा से आतंकित कर उन्हें, उनकी पुत्री मुस्कान (15), सानिया (13), पुत्र समीर को कमरे में बंद कर दिया। एक पुत्री सबा (10) बरामदे में ही सोती रही। बदमाशों के जाने के बाद मुजरीन ने आवाज लगाकर सबा को उठाया, जिसके बाद उसने कमरा खोला। सूचना पर थाना पुलिस और एएसपी भी गांव में पहुंच गए।

बाबरी (शामली)। पीड़ितों के चेहरे पर घंटों बाद भी बदमाशों का खौफ दिखाई दे रहा था। बदमाश करीब डेढ़ घंटे घर में रहे मुजरीन और तीन बच्चों को कमरे में बंद कर, उन्होंने दूसरे कमरे में रखी अलमारी और संदूक खंगाला। इस दौरान बेटियों की शादी के लिए खरीदे गए जेवरात बदमाश लूटकर ले गए। डकैती की इस वारदात से गांव बंतीखेड़ा और आसपास के गांवों में दहशत है।

मुजरीन की पुत्री मुस्कान ने बताया कि बदमाश अपने साथ रस्सी भी लेकर आए थे। शोर मचाने पर रस्सी से गला घोटने की धमकी भी दी। लूटपाट के बाद रस्सी वहीं छोड़कर फरार हो गए। जाने से पहले शोर मचाने पर दोबारा आने की धमकी भी दी। बदमाशों ने संदूक में रखे 90 हजार रुपये व करीब पांच लाख रुपये के जेवरात, मुजरीन के कान में पहने हुए कुंडल भी लूट लिए। मुजरीन ने बताया कि वह तीन बेटियों की शादी के लिए जेवरात बनवा रहे थे। बदमाश तीन जोड़ी झुमके, तीन जोड़ी कुंडल, 11 बाली, चार जोड़ी पाजेब, पांच अंगूठी बदमाश ले गए। सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। बंतीखेड़ा निवासी अहसान रुड़की में ठेकेदारी का कार्य करते हैं। वारदात के वक्त घर में अहसान की पत्नी मुजरीन (40), अपनी तीन पुत्रियों व एक पुत्र के साथ सो रही थी। बदमाशों के जाने के बाद मुजरीन ने आवाज लगाकर सबा को उठाया, जिसके बाद उसने कमरा खोला। मुजरीन ने पड़ोस में रह रहे अपने देवर के घर पहुंचकर डकैती की जानकारी दी। थोड़ी देर में ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

एएसपी ओपी सिंह ने पहुचकर पीड़ित परिवार से जानकारी की और बाबरी थाना प्रभारी को जल्द ही घटना का खुलासा करने को कहा। घटना में सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि मामले के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

घटना के वक्त अहसान की 10 वर्षीय पुत्री सबा बाहर बरामदे में सो रही थी। जिसकी नींद डकैती के दौरान नहीं टूटी। बदमाशों के जाने के बाद मां मुजरीन ने आवाज लगाकर उसे नींद से जगाया। जिसके बाद उसने कमरे के बाहर की कुंडी खोली।

अहसान की दीवार पर बाहर की ओर सीढ़ी मिली है। माना जा रहा है कि बदमाश इसी सीढ़ी से अंदर घुसे और वारदात के बाद सीढ़ी के सहारे ही फरार हो गए।
हिस्ट्रीशीटरों के फोटो दिखाए

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को अपने मोबाइल में हिस्ट्रीशीटरों के फोटो भी दिखाए। कई फोटो दिखाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। पीड़ितों के अनुसार सभी बदमाशों ने अपना चेहरा नकाब से ढक रखा था। ऐसे में उन्हें पहचानना मुश्किल है।