नई दिल्ली. सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का डंका दुनियाभर में बज रहा है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाकर रखी है. ‘केजीएफ 2’ ने बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को धूल चला दिया है. अब मूवी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं, जो होश उड़ाने वाले हैं.
दुनियाभर में रॉकी भाई का बजा डंका
यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर ‘केजीएफ 2’ के कलेक्शन को लेकर ताजा जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि ‘केजीएफ 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1104.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पहले हफ्ते – 720.31 करोड़
दूसरे हफ्ते – 223.51 करोड़
तीसरे हफ्ते – 140.55 करोड़
चौथे हफ्ते
पहला दिन – 11.46 करोड़
दूसरा दिन – 8.90 करोड़
टोटल कलेक्शन – 1104.73 करोड़
दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी केजीएफ 2
मनोबाला ने बताया कि 1100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ‘केजीएफ चैप्टर 2’ चौथी इंडियन फिल्म बन गई है. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद ये दूसरी फिल्म है, जिसने इस रिकॉर्ड को पार किया है.
ओटीटी पर जल्द होगी रिलीज
यश की ‘केजीएफ 2′ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.’केजीएफ चैप्टर 2’ के मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को लगभग 320 करोड़ रुपये में बेचे हैं. कुछ दिनों पहले न्यूज 18 ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी जैसी भाषाओं में भाषा में 27 मई, 2022 से स्ट्रीम होगी.