मुंबई: IPL 2022 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की नजर टी20 क्रिकेट के एक ‘विराट रिकॉर्ड’ पर होगी. पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आज के मैच में अगर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 25 रन बना लेते हैं, तो वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आज के मैच में 25 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अब तक ये कमाल सिर्फ विराट कोहली ही कर पाए हैं. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ एकमात्र बल्लेबाज हैं. आज रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है.
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562
2. शोएब मालिक (पाकिस्तान) – 11698
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) -11474
4. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) -10499
5. विराट कोहली (भारत) -10379
6. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) -10373
7. रोहित शर्मा (भारत) – 9975
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. रोहित शर्मा ने अब तक इस IPL सीजन में खेले गए 4 मैच में सिर्फ 80 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है.
रोहित शर्मा एक चौका जड़ते ही आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लेंगे. शिखर धवन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और सुरेश रैना के बाद यह कारनामा करने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे.