टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मैच होगा। मैच से पहले एक सवाल हर किसी के मन में है कि क्या बारिश खेल बिगाड़ेगी? मेलबर्न में शुक्रवार शाम को भारी बारिश हुई और रविवार को भी बारिश की संभावना है। महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां उन्होंने टीम की तैयारी, प्लेइंग 11 को लेकर बात की। साथ ही कहा कि पिछले 9 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी न जीतने का मलाल है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव होगा।
रोहित शर्मा प्लेइंग 11 को फ्लेक्सिबल रखने में विश्वास करते हैं और उन्हें टी 20 विश्व कप में हर मैच में एक या दो बदलाव करने में गुरेज नहीं करेंगे। टीम इंडिया ने पिछले 1 साल में टी20 में 29 खिलाड़ियों को आजमाया है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने प्लेइंग 11 को लेकर कहा, ” कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास इस बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है कि साल के इस समय में टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है। कई बार आप अपनी इन्स्टिंक्ट पर निर्भर करते हैं और मौजूदा फॉर्म के आधार पर खिलाड़ी को चुनते हैं कि वह कैसा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन हम बहुत सारे डेटा भी देखते हैं। मैं अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर तैयार हूं। मुझे हर मैच में प्लेइंग इलेवन में एक या दो बदलाव करने में कोई आपत्ति नहीं है।”
भारत ने 2013 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है। तब टीम ने एमएस धोनी के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद टीम ने 2015 के 50 ओवर के विश्व कप, 2016 के टी20 विश्व कप और 2019 के 50 ओवर के विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। इसे लेकर रोहित न कहा, “मैं दबाव नहीं कहना चाहता, लेकिन हमारे लिए आईसीसी टूर्नामेंट में शीर्ष पर आना निश्चित रूप से एक चुनौती है। हमने आईसीसी टूर्नामेंट में विशेष रूप से बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन मेरा मानना है कि अवसर हमेशा आता है और हमारे पास अब यहां अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर है, इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसे सुधारने के लिए कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा।”
रोहित ने आगे कहा, “हां, नौ साल तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतना एक चुनौती है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो आखिरी बार हमने 2013 में जीता था। यह हम जैसी टीम के साथ एक चुनौती रही है। बहुत उम्मीदें हैं, हमें निश्चित रूप से इसका थोड़ा मलाल है। इस टूर्नामेंट में हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। हम जानते हैं कि हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा। हमें एक समय में एक मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।”
मोहम्मद शमी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, ” शमी के पास काफी अनुभव है। जब बुमराह चोटिल थे तो हम किसी को अनुभवी खिलाड़ी को चुनना चाहते थे। हम जानते हैं कि वह नई गेंद से बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं। हम उन्हें पुरानी गेंद देना चाहते थे और उन्हें चुनौती देना चाहते थे। वह पूरी तैयार हैं। हम चाहते थे कि वह रिकवर हो जाएं। हम अभ्यास मैच में उन्हें पूरे चार ओवर देना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह काफी तैयार दिखें।”