देश में सबसे बड़े बजट की फिल्में बनाने वाले निर्देशक के रूप में मशहूर एस एस राजामौली की अगली फिल्म ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म पहले इसी साल के पहले महीने यानी जनवरी में रिलीज होने वाली थी और उसी हिसाब से फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट भी 26 नवंबर को ही हासिल हो गया था। इसी सेंसर सर्टिफिकेट के हिसाब से फिल्म ‘आरआरआर’ का पूरा नाम है, ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’। फिल्म की एडवांस बुकिंग आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलावा देश और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी खुल चुकी है। फिल्म के तेलुगू संस्करण ने एडवांस बुकिंग में मंगलवार तक ही इतने पैसे बटोर लिए हैं जितने अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने रिलीज के बाद पहले इतवार को कमाए थे।
राजामौली की फिल्म ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ यानी फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर दर्शकों में ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों जैसी उत्तेजना तो नहीं दिख रही है लेकिन फिल्म को लेकर राजामौली के प्रशंसक हिंदी भाषी क्षेत्रों में उत्सुक जरूर है। हो सकता है इस फिल्म की रिलीज के बाद जैसे जैसे इसका मौखिक प्रचार जोर पकड़ेगा, फिल्म की बुकिंग भी उसी हिसाब से हिंदी पट्टी में आगे बढ़ेगी। मंगलवार दोपहर तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में करीब पौने दो करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी थी।
हिंदी में फिल्म ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ की एडवांस बुकिंग भले सुस्त चल रही हो लेकिन फिल्म के तेलुगू संस्करण को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जहां भी खुल रही है, चंद घंटों में ही इसकी सारी प्राइम सीटें भर जा रही हैं। फिल्म के तेलुगू संस्करण की एडवांस बुकिंग से ही अब तक करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है और ये लगातार बढ़ती ही जा रही है। ये फिल्म सामान्य 2डी संस्करणों के साथ ही थ्रीडी और आइमैक्स व आइमैक्स थ्रीडी में भी रिलीज होने जा रही है। फिल्म के मलयालम और तमिल संस्करण की एडवांस बुकिंग भी खुल चुकी है और धीरे धीरे जोर पकड़ रही है।
करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हो रही फिल्म ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ की ओपनिंग पहले दिन कम से कम 120 करोड़ रुपये होनी चाहिए। इतने बड़े बजट की फिल्म की ओपनिंग अगर इसकी लागत की 20 फीसदी होती है तो फिर इसकी राह आगे के लिए आसान हो जाएगी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का तूफान कमजोर जरूर हुआ है पर ये अभी थमा नहीं है। अगर शुक्रवार तक फिल्म ‘रौद्रम रणम् रुधिरम्’ ने इसका जादू तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली तो ये फिल्म इस साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन सकती है। फिल्म ने मंगलवार की दोपहर तक करीब 12 करोड़ रुपये सिर्फ एडवांस बुकिंग से जुटा लिए थे।
आरआरआर एडवांस बुकिंग पहला दिन (रुपये में)
तेलुगू 9.57 करोड़
हिंदी 1.78 करोड़
तमिल 0.68 लाख
मलयालम 0.13 लाख
कुल 12.16 करोड़ रुपये