मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूट की है. बैंक रोड में एसबीआई से 200 मीटर पहले घटना हुई है. फाइनेंस कंपनी का कर्मी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था. इसी दौरान यह घटना हो गई. घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से भी जांच की जा रही है.

बीते दिनों शहर में एक चर्चित पूर्व मुखिया के घर में हुई लाखों की लूट की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि एक बार फिर बेखौफ लुटेरों ने पुलिस को चुनौती दे दी है. एसबीआई रोड शहर के अति व्यस्ततम इलाकों में से एक है. घटना के बाद फाइनेंस कर्मी घबराकर रोने लगा. कुछ बताने की स्थिति में नहीं था. हालांकि उसने इतना बताया कि बैग में 10 से 12 लाख रुपये थे.

मिली जानकारी के अनुसार, बैंकिंग की सुविधा देने वाली रेडियन कंपनी का कर्मी चंदन कुमार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास चोला फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस और अमेजन से लगभग 12 लाख रुपये का कलेक्शन लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान एसबीआई रोड में राज होटल के सामने पीछे से होंडा शाइन बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पीछे से धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद हथियार के बल पर सारे रुपये छीन कर भाग निकले.

घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाया तो लोग पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.