फिरोजपुर के अंधविद्यालय में अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वहां से निकल रहे गुरुहरसहाए के अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह मान की कार पर किसान जत्थेबंदियों ने हमला कर दिया। किसानों ने बाजार में दौड़ती कार के पीछे भागकर लाठियों और लोहे की रॉड मारकर कार को बुरी तरह तोड़ दिया। कार में बैठे लोगों को चोटें भी लगी हैं। 

कार में खून के निशान भी लगे मिले हैं। इस दौरान गोलियां भी दागी गई, हालांकि ये गोलियां किसने चलाई इसके बारे में अभी पता नहीं चला है। अकाली प्रत्याशी वरदेव सिंह मान ने कहा कि शहर के अंधविद्यालय में सांसद हरसिमरत कौर बादल का कार्यक्रम था। जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, सभी लोग वहां से निकल गए। उनकी कार वहां फंस गई। जैसे ही कार लेकर बाजार की तरफ चले तो किसानों ने उनकी कार पर लाठियों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मान ने कहा कि किसान हरनेक सिंह की अगुवाई में कई लोग थे, जो उनकी कार के पीछे दौड़े और कार को नुकसान पहुंचाया। 
मान ने कहा कि वह क्षतिग्रस्त कार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे हैं। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी है। किसानों की आड़ में कुछेक सियासी लोग भी शामिल थे। जिन्होंने उन पर जानलेवा हमला बोला है। मान ने बताया कि जब वह अपनी जान बचाकर कार से भाग रहे थे तो गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही थी। गोली किसने दागी है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं पता है। मान ने कहा कि वह अपनी जान बचाने में जुटे थे, यदि वहां से किसी तरह भागते नहीं तो उनकी मौत भी हो सकती थी। बड़ी मुशकिल से वहां से निकले हैं और एसएसपी दफ्तर पहुंचे हैं। हरसिमरत कौर भी एसएसपी दफ्तर पहुंच गई हैं।

हरसिमरत कौर के कार्यक्रम में अकाली-कांग्रेसी भिड़े
सांसद हरसिमरत कौर बादल के फिरोजपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अकाली और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। यूथ कांग्रेस के सदस्य काले झंडे दिखाकर हरसिमरत कौर का विरोध कर रहे थे। कांग्रेसियों का कहना है कि सांसद सुखबीर बादल ने ढाई साल में फिरोजपुर के विकास के लिए अपने फंड में से कोई ग्रांट नहीं दी है और अब वोट बटोरने पहुंच गए हैं। वहीं किसान जत्थेबंदियों ने भी हरसिमरत कौर का घेराव किया और काले झंडे दिखाकर विरोध किया। किसान नेताओं का कहना है कि अकालियों का कहीं भी कार्यक्रम होगा, वहां विरोध किया जाएगा। इन्हीं के सहयोग से केंद्र सरकार ने कृषि कानून लागू किया है।

शहर के मक्खू गेट के पास जैसे ही हरसिमरत कौर की कार पहुंची, किसान जत्थेबंदियों ने उसे रोकने का प्रयास किया। कार नहीं रुकने पर किसान काले झंडे लेकर कार के ऊपर चढ़ गए। वहीं, यूथ कांग्रेस के सदस्य नगर काउंसिल के प्रधान रिंकू ग्रोवर की अगुवाई में काले झंडे लेकर हरसिमरत का विरोध करने लगे। कांग्रेसियों के विरोध करने पर अकाली दल के सदस्य भी वहां एकत्रित हो गए। अकाली और कांग्रेसी आमने-सामने हो गए और आपस में भिड़ गए। पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया। 

अकाली दल के नेताओं का कहना है कि आज हरसिमरत कौर का फिरोजपुर में कई जगहों पर कार्यक्रम था। कांग्रेसी उनके कार्यक्रम में बाधा डाल रहे हैं। कांग्रेसियों की इस हरकत को सहन नहीं किया जाएगा। उनका शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार चल रहा है। जिसे कांग्रेसी भंग करने में तुले हुए हैं।