उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में तीन दिन से लापता चल रही बच्ची का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार छुटमलपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव मुजाहिदपुर में तीन दिन से लापता चल रही मासूम बच्ची का शव सोमवार को तालाब में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।च्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा।

गांव निवासी नदीम की दो वर्षीय बेटी महक 23 दिसंबर को परिवार में हुई एक मौत के दौरान भीड़भाड़ के बीच लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला था। इस पर परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी।

रविवार को पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ भी बच्चे की तलाश के लिए अभियान चलाया था लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। सोमवार की देर शाम बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में पड़ा मिला। बच्ची का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र नागर ने बताया कि गांव से सूचना मिली थी कि बच्ची का शव तालाब में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने शव बाहर निकाल लिया था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।