नई दिल्ली ! अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में धांसू ऑफर पर स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं. सेल में वैसे तो बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन कुछ बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहक सैमसंग के 8जीबी रैम वाले फोन पर बेहतरीन डील दी जा रही है. ऑफर की बात की जाए तो Samsung गैलेक्सी M32 5G के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान 27% डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में मिल रहा है. इस डील में ग्राहक 6,991 रुपये की बचत कर सकते हैं.

इस फोन की सबसे खास इसका प्रोसेसर, 5जी कनेक्टिविटी, 8जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं. कम दाम में ये बेहतरीन लुक के साथ आता है. आइए जानें कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.

Samsung Galaxy M32 5G में 6.5 इंच का HD+ स्क्रीन दिया गया है. स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीआई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को भारत में 6 जीबी रैम औप 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद हैं. कंपनी ने सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया है.

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G इस एनर्ज़ी एफ़िशिएंट 7nm चिपसेट से लैस पहला स्मार्टफोन है. पावर के लिए गैलेक्सी M32 5G को में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकता है, और इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.