मेरठ ।पत्नी को देवर के आपत्तिजनक हालत में देखा तो पति आगबबूला हो गया। वहीं, पति ने विरोध किया तो पत्नी ने देवर से साथ मिलकर जानलेवा हमला कर डाला। पीड़ित युवक ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मेरठ में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। जहां खरखौदा निवासी युवक ने पत्नी को अपने छोटे भाई के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर विरोध किया तो पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया।
खरखौदा के रहने वाले युवक बताया कि वह कार पेंटर का कार्य करता है। 28 फरवरी की रात नौ बजे जब वह अपना काम खत्म कर घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और उसका सगा भाई, जो पड़ोस में ही रहता है, दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। विरोध करने पर छोटे भाई ने पत्नी के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला बोल दिया।