दिल्ली. निवेश के जरिए लोग अपना भविष्य और सुरक्षित करने की प्लानिंग करते हैं लेकिन कभी कभी गलत जगह निवेश करने से उनकी दिक्कत बढ़ भी जाती है. ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि आप सही जगह निवेश करें ताकि आपको कोई दिक्कत न हो. हम आपको SBI की एन्युटी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप एक तय समय के बाद आपको मासिक आय मिलने लगती है.
SBI की इस स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है. इसमें निवेश पर ब्याज दर वही होगी, जो चुनी हुई अवधि के टर्म डिपॉजिट के लिए होती है. मान लीजिए कि अगर आपने पांच साल के लिए फंड डिपॉजिट किया, तो आपको पांच साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ही आपको ब्याज मिलेगा. इस स्कीम का फायदा सभी लोग उठा सकते हैं.
हर महीने 10 हजार की इनकम के लिए करना होगा कितना इन्वेस्टमेंट, जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं