लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े फैसले किये हैं। चार दिन पहले ही 30 अपै्रल तक विद्यालयों को बन्द करने का निर्णय सुनाया गया था। अब यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने के साथ ही 15 मई तक स्कूल कॉलेजों को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है।
गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के अफसरों के साथ वर्चुअली मीटिंग करते हुए कई बड़े फैसले लिये और उनको क्रियान्वित करने के आदेश जारी किये हैं। सूत्रों के अनुसार आज प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इनमें कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कक्षा 01 से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन-पाठन स्थगित रखने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम योगी ने कहा कि इस अवधि में कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।