हैदराबाद. अक्‍सर कुछ लोग सड़कों पर कार, स्‍कूटर, बाइक से चलते समय यातायात नियमों को तोड़ते हैं. ट्रैफिक पुलिस इनका चालान काटती है. इसके बाद इन्‍हें चालान की रकम भरनी होती है. अमूमन लोग इसे भर देते हैं, लेकिन हैदराबाद में एक ऐसा व्‍यक्ति पकड़ा गया है, जिसने पिछले 7 साल में कई ट्रैफिक नियम तोड़े. उसके 117 चालान कटे लेकिन उसने इनमें से एक भी चालान नहीं भरा. अब वह पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है.

यह घटना हैदराबाद की है. यहां का रहने वाला फरीद खान नामक युवक अपने स्‍कूटर से चलता था. पिछले सात साल में उसने कई बार ट्रैफिक नियम तोड़े. इसके चलते उसका 117 बार चालान काटा गया. लेकिन उसने एक भी चालान भरा नहीं. उनकी कुल चालान की राशि करीब 29,720 रुपये है.

पुलिस शहर में नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उसे नामपल्‍ली के पास रोका गया. वह हेलमेट नहीं लगाए था. जब ट्रैफिक पुलिस ने उसके रजिस्‍ट्रेशन की जांच की तो पता चला कि उसके ऊपर 117 चालान बकाया हैं. इनकी कुल राशि 29,720 रुपये है. ऐसे में पुलिस ने उसका स्‍कूटर जब्‍त कर लिया है. साथ ही उसे ब्‍याज समेत चालान भरकर स्‍कूटर ले जाने को कहा गया है.

जानकारी के अनुसार उसे एक कानूनी नोटिस भी भेजा गया था. उसमें उससे कहा गया था कि वह अपने सारे चालान भर दे नहीं तो उसका वाहन जब्‍त करने के लिए चार्जशीट दायर की जाएगी. लेकिन उसने इसको भी गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में पुलिस ने उसका स्‍कूटर जब्‍त कर लिया है.