बागपत जनपद के बिनौली में राजवीर की हत्या का राज खुल गया है। आरोपी बेटा थाने पहुंचा और कहा कि साहब! मैने ही पिता की हत्या की है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। बुधवार को बिनौली थाने में पहुंचे शाहपुर बाणगंगा गांव के युवक अंकित ने पिता राजवीर की हत्या का जुर्म कबूल किया तो पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत में अंकित ने बताया कि पिता राजवीर शराब पीकर रोज घर में गाली-गलौज और झगड़ा करता था। इससे तंग आकर ही उसने पिता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि तीन जनवरी की सुबह शाहपुर बाणगंगा के पेयजल टंकी परिसर के कमरे में राजवीर सिंह पुत्र नत्थू राणा का शव चारपाई पर पड़ा मिला था। उसकी गर्दन पर गहरे-गहरे नीले निशान थे। इस संबंध में मृतक के भाई संतराम ने गांव के ही तीन लोगों पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इन लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही थी। जांच में पुलिस को मृतक के पुत्र अंकित की भूमिका संदिग्ध मिली। मंगलवार की शाम थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान गांव पहुंचे और अजय के अलावा अन्य परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की और लौट आए।

बुधवार को अंकित परिवार के लोगों के साथ बिनौली थाने पहुंचा और पिता राजवीर की हत्या करना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि पिता राजवीर ने सारी जमीन बेच दी थी। वह रोज शराब पीकर घर में गाली-गलौज और लड़ाई झगड़ा करता था। सभी घर वाले उससे तंग थे। दो जनवरी की रात पिता शराब के नशे में धुत थे। इसी दौरान उसने रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। उसने पुलिस को घर से हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद कराई।

राजवीर की हत्या की घटना को 10 दिन बीत गए थे। इस बीच अंकित गांव में घर पर ही रहा। थाना पुलिस की शक की सुई परिवार के लोगों पर ही घूम रही थी। बार-बार पुलिस गांव जाकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस के दबाव के चलते ही अंकित ने थाने पहुंचकर पिता राजवीर की हत्या करने का जुर्म कबूल किया।

शाहपुर बाणगंगा गांव की पेयजल टंकी पर पहले ब्रजपाल पुत्र हरकरन ऑपरेटर था। मगर, गांव की नवनिर्वाचित प्रधान ने उसे हटाकर अंकित के छोटे भाई अजय को ऑपरेटर रख लिया था। इसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था। इस मामले में गांव के दो लोग पूर्व ऑपरेटर ब्रजपाल का साथ दे रहे थे। इसी के चलते राजवीर की मौत के बाद परिजनों ने इन तीनों पर हत्या करने का शक जताया था।