मेरठ. मेरठ में दस जुलाई को मनाई जाने वाली बकरीद पर सुरक्षा को लेकर तैयारी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। शहर से लेकर देहात तक के 14 थानों में कप्तान ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खुले में कुर्बानी से लेकर अवशेष फेंकने वालों तक पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। साथ ही नगर निगम और नगर पालिका के अफसरों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बकरीद को लेकर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने ऐसे 14 थानों मेडिकल, कंकरखेड़ा, लिसाड़ी गेट, किठौर, परीक्षितगढ़, भावनपुर, सरधना, सरूरपुर, इंचौली, जानी, फलावदा, मुंडाली, खरखौदा और मवाना को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सभी सीओ और थाना प्रभारियों से खुले में कुर्बानी या फिर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी नजर रखने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही गश्त और ग्राम प्रधानों के साथ ही गणमान्य लोगों से भी संपर्क रखने के लिए कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि नगर निगम और नगर पालिका के अफसरों से बकरीद पर साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है।