असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को गाजियाबाद के मसूरी में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान ओवैसी ने शाहरुख और आर्यन का नाम लिए बगैर कहा कि वो उन लोगों की आवाज नहीं उठाएंगे जिनके पिता ताकतवर हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई ड्रग्स केस मामले में जेल में हैं। आर्यन को लेकर कुछ लोग शाहरुख का साथ देते दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इसी बीच एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आर्यन खान का नाम लिए बिना एक बयान दिया है जो चर्चा में है।
आर्यन खान का नाम लिए बिना असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझसे कहा जा रहा है कि फिल्मस्टार के बेटे के लिए बोलो, लेकिन मैं उनकी बात करूंगा जो गरीब हैं। यूपी के जेलों में 27 फीसदी मुसलमान बंद हैं, उनकी बात कौन करेगा?’
ओवैसी ने संबोधन के दौरान लखीमपुर मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि आशीष ताकतवर ऊंची जाति से है इसलिए प्रधानमंत्री उसके पिता को नहीं हटा पा रहे। अगर आशीष का नाम अतीक होता तो अब तक उसको ठोक दिया जाता या घर पर बुलडोजर चढ़ा दिया जाता। असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर कांड के जरिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान वाली टिप्पणी पर पलटवार किया और पूछा मोदी-योगी आशीष के अब्बा को क्यों बचा रहे हैं?
ओवैसी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चीन का नाम लेते ही डर जाते हैं। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक गांव बना लिया और मोदी जी खामोश हैं। लद्दाख, कपसान में चीन की फौज हमारी जमीन पर कब्जा किए बैठा है मगर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। करीब 35 मिनट के भाषण में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने हिंदू और दलित समुदाय को भी अपने पक्ष में साधा।
आर्यन खान ने नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से यह वादा किया है कि वो जेल से बाहर आने के बाद गरीबों की मदद करेंगे। हाल ही में आर्यन की काउंसलिंग हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन ने इस दौरान एनसीबी से ये वादा भी किया कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे वो चर्चा में आएं।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>