कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक विचित्र घटना घटी। दरअसल एक दूल्हा पूरा दहेज ना मिलने के चलते शादी स्थल से भाग गया। ये घटना उत्तर प्रदेश के मंत्री धरम पाल सिंह की मौजूदगी में कानपुर के शरीफापुर गांव में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई। शनिवार को मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने वाले 144 जोड़ों में ये दूल्हा भी शामिल था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दूल्हा एक गिलास पानी लेने के बहाने एक मिनट के लिए मंडप से निकला और विवाह स्थल से गायब हो गया।
जब वह नहीं लौटा तो उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका। लड़की की मां ने बाद में अधिकारियों को बताया कि दूल्हे ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की थी। अधिकारियों के मुताबिक दुल्हन के घरवालों ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मोटरसाइकिल देने को लेकर असमर्थता जताई तो दूल्हे ने मंडप से बाहर निकलने की योजना बनाई और वो वहां से भाग निकला।